जिला चम्बा में भारी बारिश के बीच बीते 15 दिनों से बंद पड़े स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। सोमवार सुबह 9 बजे बच्चे अपने कंधों पर स्कूल बैग उठाकर खुशी- खुशी स्कूल पहुंचे। हालांकि अधिकतर विद्यार्थी घर पर ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, लेकिन 15 दिन बाद स्कूल खुलने की खुशी उनके चेहरों पर साफ़ देखने को मिली।