कपकोट तहसील के अंतर्गत रिखाडी,वाछम मोटर मार्ग विगत कई दिनों से बंद है सड़क पर हर जगह गडे है पूर्व ग्राम प्रधान तारा सिंह देवली ने बताया कि सड़क लोनिवि विभाग के अंतर्गत आता है पर विभाग यहां देखने तक नहीं आ रहा है देवली ने बताया कि सड़क खराब होने से वाहन अन्य स्थानों से आ रहे हैं वहीं चढ़ाई चढ़ते समय जान जोखिम में डालकर वाहन चढ़ रहे हैं।