गनोड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंदूजी का गढ़ा में कस्बे सर्व समाज के द्वारा श्री सोमनाथ महादेव मंदिर में चल रहे आचार्य कन्हैयालाल शर्मा कथावाचक दोसा के सानिध्य में 7दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का रविवार शाम 5बजे समापन किया गया। इस 7दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक कन्हैयालाल शर्मा व पंडित आचार्य सुशील व्यास व समाजजनो द्वारा यज्ञ हवन पूर्णाहुति कि गई।