नवादा जिले के हरला गांव में तीन लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जख्मी का पहचान प्रमोद यादव रघुनाथ कुमार और धीर देवी के रूप में किया गया। जख्मी ने आरोप लगाया कि शराब के मामले में पकड़े गए था।युवक जिससे बात जेल के आने के बाद हम लोगों के साथ मारपीट किया है। 7:15 बजे जानकारी गुरुवार को प्राप्त हुआ है।