सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के भारुंदा गांव में करीब 60 वर्ष बाद किया गया तालाब पूजन गांव की 36 कॉम की करीब 1500 महिलाओं ने विधि विधान से किया तालाब पूजन गांव के सरपंच हिमताराम मीणा ने शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे शांतिपूर्वक तालाब का पूजन कार्यक्रम किए जाने पर सबका धन्यवाद अर्पित कियाइस मौके पर सुमेरपुर सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।