प्रसिद्ध ज्योतिषी और सनातन धर्म के प्रचारक महंत सोम दत्त विशिष्ट का बीती रात डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में हदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उन्हें श्रद्धा से पंडित सोमदत्त गिरि जी महाराज के नाम से भी जाना जाता था। मंगलवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार बनेठी से बागथन सड़क पर बाउंटला स्थित आश्रम से उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार दोपहर 12 बजे शुरू होगी।