जिला अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। तेज बुखार से पीड़ित चार वर्षीय बेटे को लेकर रामकली अस्पताल पहुंची, लेकिन इलाज न मिलने पर वह बच्चे को लेकर अस्पताल गेट पर सड़क पर लेट गई। स्टाफ ने इलाज की बजाय अभद्रता कर वार्ड से बाहर निकाल दिया। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर स्टाफ को फटकार लगाई और बच्चे को भर्ती कराया।