बुधवार को गमरीव की निमाज के बाद बकरा ईद का चांद दिखाई दे गया इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में हलचल तेज हो गई और बकरों के बेचने और खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया डीग गेट चौराहे पर आसमान छूते बकरों की खरीदारी देर रात्रि तक जारी रही चांद देखने के बाद 7 जून को बकरा ईद का पर्व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा