Download Now Banner

This browser does not support the video element.

मिर्ज़ापुर: मिस तीज कास्वी केसरवानी और विशेष तीज कोमल मिश्रा बनीं, प्रतियोगिता रोटरी क्लब एलिट और कोशिकी फाउंडेशन द्वारा कराई गई

Mirzapur, Mirzapur | Jul 25, 2025
लालडिग्गी स्थित एक पैलेस में रोटरी क्लब मिर्जापुर एलीट व कौशिकी फाउंडेशन की ओर से मिस तीज, मिसेज तीज प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गेस्ट आफ आनर के रुप में अविनीतिका व श्रेया तिवारी रहीं। जज कामिनी पांडेय ने प्रतिभागियों के बीच से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं का चयन किया।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us