दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के थाने के बाहर का है। जहां असली और नकली किन्नरों के दो गुटों के द्वारा थाने के बाहर खड़े होकर जमकर हंगामा काटा गया। इधर किन्नरों के गुट ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं।आरोप है नकली किन्नर बनकर वह बसों में लोगों को परेशान करते हैं पैसा मांगते हैं ना देने पर छीनते हैं और इतना ही नहीं उनके साथ जबरदस्ती करते हैं।