सीहोर: जिले के ग्राम लसूडिया धाकड़ में निजी भूमि से रास्ता देने पर कीचड़ भरी सड़क में लेटकर किया प्रदर्शन। ग्रामीण के द्वारा कीचड़ भरे रस्ते में लेटकर अनोखे विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि निजी भूमि में तहसीलदार के निर्देश पर मुरम डालकर रास्ता बनाया गया है जिसको लेकर ग्रामीण ने विरोध किया गया।