संतोषगढ़ में डेंगू के प्रकोप के बीच वार्ड नंबर 5 की 24 वर्षीय पूनम देवी की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। शनिवार रात तबीयत बिगड़ने पर भर्ती करवाई गई पूनम का प्लेटलेट काउंट 16 हजार रह गया था। बरसात के बाद क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। मंगलवार शाम को सीएमओ ऊना डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि मौत की पुष्टि के लिए विशेष टीम जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी।