समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के डुमरी उत्तरी गांव में हर वर्ष की भांति इस बार भी काली पूजा बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। समाजसेवियों के सहयोग से आयोजित इस भव्य आयोजन में पारंपरिक विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मां काली की पूजा-अर्चना की गई। पूजा के दौरान 52 बकरों की बली दी गई, जो इस आयोजन की विशेष परंपरा मानी जाती है।