स्टेशन चौक स्थित श्री जैन श्वेतांबर मंदिर में पर्युषण महापर्व के पांचवें दिन भगवान महावीर जन्म वाचन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान माता त्रिशला के 14 सपनों की बोली लगाई गई और बाल प्रभु महावीर को पालने में झुलाया गया दोपहर में रायपुर से आई सुश्री शालिनी पारीख और सरला बुरार ने जन्म वाचन प्रस्तुत किया जबकि शांम को स्वामी वात्सल्य भजन संध्या और भव्य आरती