सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के चकफैज पंचायत के बलिया वार्ड संख्या नौ में बाइक की ठोकर से घायल एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई।घटना को लेकर बताया गया कि बाइक की ठोकर से जख्मी चकफैज पंचायत के बलिया गांव निवासी दहाउड़ सहनी के 60 वर्षीय पुत्र बुधन सहनी की मौत हो गई। बताया गया कि बुधवार की दोपहर बुधन सहनी एक व्यक्ति के साथ बाइक से खुर्द सहदेई जा रहे थे तभी हुआ।