गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत परतापुर के रिक्को क्षेत्र में शनिवार सुबह एक मिला अज्ञात युवक का शव, मिलने का मामला सामने आया हे। नाले के पास पड़े शव मिलने की सुचना पर क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। शनिवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार परतापुर एएसआई जयपाल सिह ने बताया कि, परतापुर के रिक्को में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर जाकर शव को जिला अस्पताल रखवाया गया हे।