जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से हालात दिन बे दिन बिगड़ते जा रहे है।खेतो में 4 से 5 फ़ीट पानी भरे होने से किसानों की फसले अब नष्ट होने की कगार पर है। इटावा क्षेत्र के किसानों ने बुधवार दोपहर 12 बजे बताया कि पूरे उपखंड क्षेत्र में बरसात के लगातार होने से हालात खराब हो रहे है।खेतो से पानी की निकासी नही होने से सोयाबीन धान उड़द की फसलें बर्बाद हो गय