CO सर्किल थानो की शांति समिति की बैठक मदनगंज पुलिस थाने में आयोजित IAS sdm रजत यादव व IPS co अजय राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित। बुधवार रात्रि 8:00 बजे मिली जानकारी 5 सितंबर को श्री बालाजी मेला महोत्सव और बारावफात जुलूस एक ही दिन होने पर पुलिस प्रशासन ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश।10:30 बजे से पहले बारावफात का जुलूस होगा संपन्न।सुबह 11:30 बजे बाद मेला होगा।