अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत जियावन पुलिस ने ग्राम सहुआर महान नदी से एक ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा। पुलिस ने मौके से बिना नंबर का पावर ट्रेक कंपनी का ट्रैक्टर, जिसमें लगभग 3 घन मीटर रेत (कीमत करीब 8 हजार रुपये) भरा थाजब्त कर लिया।ट्रैक्टर चालक शिवसागर रावत (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम अकौरी, थाना जियावन, का होना बताया