जगदीशपुर अंचल कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया। जब शंकरपुर पंचायत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण अचानक दफ़्तर पहुंच गए। सभी ने सामूहिक रूप से अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपकर नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का आरोप था कि परचा मिलने के चार दशक बीत जाने के बावजूद न तो उनका म्यूटेशन हुआ है और ना ही रसीद कट पाई।