स्योहारा पुलिस ने गुरुवार के सांय करीब 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गांव हरौली निवासी गौरव कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि उसकी बहन बबीता पति से विवाद के चलते मायके में रह रही थी।गांव कासमाबाद निवासी उसके पति राजवीर ने हरौली में आकर बबीता के चाकू मार कर घायल कर दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी राजवीर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।