आठ लाख के लागत से निर्मित चेक डेम का उद्धघाटन उदवंतनगर के मुखिया राजेश कुमार सिंह ऊर्फ पेड़ा ने किया। मौके पर मौजूद ग्रामीण एवं किसानो इस कार्य को लेकर मुखिया का आभार जताया। पटवन के समस्या से जूझ रहे किसान को चेक डेम का निर्माण हो जाने पर किसानो को पटवन करने मे काफी राहत मिलेगा। 3 जुलाई को 6 बजे शाम मे उद्धघाटन हुआ