Download Now Banner

This browser does not support the video element.

वैर: गांव अजरौदा में बारिश के पानी भरने से किसानों की फसल हुई चौपट, घरों में भी पड़ी दरारें, सौंपा ज्ञापन

Weir, Bharatpur | Sep 8, 2025
सोमवार दोपहर 3:00 मिली जानकारी के अनुसार दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि तहसील वैर के ग्राम अजरौदा के चारों और व गाँव में वर्षात का पानी भरा हुआ है। गाँव में कई गाँव के बाँधों का पानी आता है। गाँव में दर्जनों से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गये तथा पशुओं व आदमीयो में विभिन्न प्रकार की बीमारिया फैल रही हैं। सभी फसलें पानी से नष्ट हो गयी है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us