इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया गांव में भगवान शिव, हनुमान एवं देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ प्रारंभ हुआ। पड़रिया धाम मंदिर यज्ञ स्थल से सुबह दस बजे हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर पाकर डीह, मदसारी होते हुए पडरिया पहुँचे।