पलवल के हथीन उपमंडल के पूठली गांव में एक विवाहित की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुरालजनों ने विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।