बड़वानी के कोर्ट चौराहे पर आज तेज रफ्तार कार ने बाइकों में टक्कर मार दी वहीं एक बाइक पर जाकर अनियंत्रित कार चढ़ गई वहीं इस हादसे में एक मासुम सहित बाइक पर बैठे पिता व दादा की जान बाल-बाल बची है। हादसे के दौरान देखा जा सकता है कि कार MP 09 AM 2723 के चालक द्वारा कैसे इन बाइक सवारों को टक्कर मार गंभीर घायल कर दिया जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।