थाना चिलकाना पुलिस ने बुधवार दोपहर 2 बजे दुमझेड़ा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान इंटरस्टेट पशु चोर बुरहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1500 रुपये नकद, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने दुमझेड़ा जंगल में घेराबंदी की। आरोपी ने भागने की कोशिश में फायरिंग की।