शनिवार को 3 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व मे नौतनवां नगर में बच्चों को कैरियर कांसिलिंग की क्लास एवं आत्मरक्षा के गुर सिखाएं।66 वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि दोमुहानाघाट के कार्यक्षेत्र नौतनवा में बच्चों को कैरियर कांसिलिंग की क्लास ली गई।