हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाइटिकर में ताल से पानी चलाने के विवाद में युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया। आरोपी युवक भी उसी गांव का है। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कटाइटिकर निवासी पीड़ित कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि पांच सितंबर को उसने धान के खेत में गांव के ताल से पानी चलाया था।