बहरोड़ के औद्योगिक क्षेत्र केशवाना स्थित धानुका लिमिटेड फैक्ट्री में शुक्रवार को दोपहर एक बजे दर्दनाक हादसे हो गया। यहां काम करने वाले इंद्रा कॉलोनी निवासी कमलकांत की ड्यूटी के दौरान अचानक केमिकल टैंक में गिरने से मौत हो गई।गमगीन परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ कर आर्थिक सहयोग की मांग की।