कैराना तहसील क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रूक—रूक कर बारिश हो रही है, जिस कारण गांव मामौर स्थित झील में अत्यधिक पानी भर गया। बुधवार शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने बताया कि झील अत्यधिक पानी के कारण ओवरफ्लो हो गई। इसके बाद किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न हो गईं। इसके अलावा कई ग्रामीणों के घरों में भी झील का पानी घुस गया है।