चित्रकूट में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ऋतुराज वर्मा ने गुरुवार शाम 5 बजे बयान देते हुए कहा कि,बिहार में RJD और कांग्रेस के मंच से किसी की माँ को गाली देना उचित नही है ,समाजवादी पार्टी इस कृत्य की निंदा करती है,उन्होंने कहा कि यह अपशब्द बोलने की परंपरा भारतीय जनता पार्टी ने डाली है, स्वमं PM ने राहुल गांधी की मां को कभी अपशब्द कहा था।