गांडेय क्षेत्र के बेलाटांड हटिया मैदान के पास पलटी सीमेंट लोडेड ट्रक को सोमवार को 12 बजे तक उठाया नहीं जा सका था। असल में रविवार की देर शाम को गांडेय-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित हटिया मैदान बेलाटांड के पास तीखी मोड़ में एक खाली सीमेंट मालवाहक ट्रक तेज़ रफ़्तार में टर्निंग लेते समय अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई।।