पुलिस द्वारा सोमवार सुबह 11 बजे दी जानकारी में बताया कि रविवार को चौकी गौचर प्रभारी उ0नि0 मानवेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में टीम द्वारा सिदोली मोटर मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध स्कूटी (UK 11B 3772) सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 07.11 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत ₹71,000/-) बरामद हुई।