लगातार मूसलाधार बारिश से कुर्पण खड्ड का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे निरमंड की ग्राम पंचायत ज़ुआगी और चायल का संपर्क मार्ग कभी भी कट सकता है। चायल जुआगी क्षेत्र को जोड़ने वाली ग्रामीणों द्वारा लगाई गई अस्थाई पुलिया के आसे पासे भारी बारिश से कुर्पण खड्ड का जलस्तर बढ़ गया है। इस आशय की जानकारी स्थानीय निवासी ओपी ठाकुर ने शुक्रवार शाम 5 बजे दी है।