नानालाल व मुकेश गुर्जर दोनों निवासी खेड़ी खिमपुरा रविवार देर शाम देवरी खवासा की ओर दूध देने आ रहे थे.बारिश के कारण सड़क किनारे अचानक फिसलन होने से मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और वह जोरदार तरीके से सड़क पर गिर पड़े। हादसे में नानालाल गुर्जर का पाव फेक्चर हो गया ।जिसका उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया ।