सिसवा के गांधीनगर वार्ड में स्कूल जा रहे दो भाइयों आकाश और रितेश को कार में बैठाने की कोशिश की गई। बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी बलरामपुर और सिद्धार्थनगर के रहने वाले बताए गए हैं। कार भी जब्त कर ली गई है। कोठीभार पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।