समस्तीपुर जिले के शाहपुर बघौनी गांव के रहने वाले मोहम्मद सालिम तोहिद ने शनिवार 5:00 बजे के आसपास बताया कि उन्हें जमाबंदी में छेड़छाड़ कर किसी दूसरे व्यक्ति का नाम अंकित कर दिया है। वह व्यक्ति धड़ल्ले से जमीन बेच रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर जब जमाबंदी का नकल निकला तो वह हैरान रह गए ।इस संबंध में अंचल अधिकारी को एक लिखित आवेदन दिया है।