कोलकाता की जान मनी निर्माता निर्देशक चाहत मानसीका ने सोमवार को लोक देवता बाबा रामदेव जी के दर्शन कर अपनी फिल्म की सफलता को लेकर मन्नत मांगी । चाहत मानसीका ने कहा कि उनकी या फिल्म सफल होने के बाद वे लोक देवता बाबा रामदेव जी की जीवनी पर फिल्म बनाएंगे जिसकी अधिकांश शूटिंग जोधपुर और रामदेवरा में की जाएगी । उन्होंने कहा की रामदेव जी सभी की मन्नत पूरी करते हैं ।