69वी जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजगढ की प्रमुख शिक्षण संस्था माइंड ग्रोथ चिल्ड्रेन अकादमी राजगढ की छात्रा जोया खान पुत्रभ्हैदर अली ने 61 किलो भार से कुश्ती में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है। प्रधानाध्यापिका सुमन जांगिड़ ने छात्रा खिलाड़ी जोया खान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संरक्षक मोहम्मद याकुब ने बालिका का हौसला बढ़ाया।