इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिम्नेशियम बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट 2025 का फाइनल खेला गया। सिंगल्स में चिराग पंकज अरोरा ने अशोक मुकाती को हराकर खिताब जीता। डबल्स में जिम्नेशियम क्लब दमोह की जोड़ी आशीष चौरसिया व रामाकांत उमरे ने हिंडोरिया के गर्व-अयूब को पराजित किया