मारवाड़ जंक्शन के कंटालिया के निकट थल गांव की नदी में तेज बरसात के चलते उफान देखा जा रहा, थल नदी में तेज पानी का बहाव आने से थल गाम, सुरावास ,गांव के ग्रामो का संपर्क अन्य गांव से टूट चुका ,ग्राम वासियों ने विधायक एवं प्रशासन से नदी पर पुल बनाने की मांग उठाई , नदी में तेज-बहाव के चलते गांव वासियों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही।