पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के 32 पूजा पंडालों में शांति पूर्वक शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के लिए डीएसपी कुमार चंदन के नेतृत्व में प्लैग मार्च निकाली गई।फ्लैग मार्च अनुमंडल से नेहरू चौक, बड़कागांव, बाराहरख, धनौजी, सिसहनी, खैरवा छपरा बिहारी, चैता, चोरमा, सिरहा, सुन्दरपट्टी, होते हुए पकड़ीदयाल तक किया गया।