अहरौरा बांध में दोस्तों के साथ स्नान करने के दौरान किशोर की डूबने से मौत हो गई। अहरौरा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी शिवपूजन का 15 वर्षीय पुत्र शनि अपने चार दोस्तों के साथ अहरौरा बांध के गेट पर स्नान कर रहा था। वह पानी में कूद कर नहा रहा था। इसी दौरान पानी में कूदने के बाद वह ऊपर नहीं आया और डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाया और परिवार वालों को सूचना दी।