संगठन सृजन अभियान में लगी कांग्रेस ने प्रकोष्ठों में नियुक्ति शुरू कर दी है । बुलंदशहर किसान कांग्रेस का जिलाध्यक्ष स्याना विधानसभा क्षेत्र के गांव धनियावली निवासी मुनीत चौधरी को बनाया है । किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष खलील नंबरदार द्वारा जारी की गई सूची में मुनीत को अध्यक्ष बनाया,मंगलवार सुबह 10:00 बजे कार्यालय पर स्वागत किया गया।