भारी बारिश से उपमंडल बांगाणा में मार्ग बाधित व जनजीवन प्रभावित। सुरक्षा दृष्टि से मंगलवार रात्रि को उपायुक्त ऊना जतिन लाल (IAS) ने 3 सितम्बर को उपमंडल बंगाणा के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल सेंटर व आंगनबाड़ी बंद रखने के आदेश दिए। आवासीय संस्थान रहेंगे खुले, ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। आदेश तुरंत प्रभावी किये गए है।