हेरहंज थाना क्षेत्र के कसमार गांव में गुरुवार की रात करीब 8 बजे बाइक के धक्के से एक मजदूर की मौत हो गई। जिसकी पहचान कसमार ग्राम अंतर्गत डड़ीयाही टोला निवासी बकु उरांव के पुत्र जगदीश उरांव के रूप में हुई है l हालांकि परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में जगदीश उरांव को बालूमाथ CHC ले जाया गया। जहां जांचों उपरांत डॉ सुरेंद्र कुमार उसे वृत्त घोषित कर दिया l