खबर आज 23 अगस्त की शाम 4 बजे की है ग्राम पंचायत सुंद्रावन में आज परंपरागत तरीके से पोला पर्व एवं भोजली का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर पूरे ग्राम पंचायत में भोजली का भी भ्रमण निकाला गया, जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी।कार्यक्रम में जनपद सदस्य कृष्णा आजाद, सरपंच चांदनी जायसवाल, सरपंच प्रतिनिधि मेघराम जायसवाल, उपसरपंच सुभाष घृतलहरे