घटना सदर थाना क्षेत्र के गाँधीपथ का है जहां गुप्त सूचना पर सदर थाना की पुलिस ने एक घर मे छापेमारी किया। जहां से 28 लीटर कोरेक्स एवं 33 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिस्टल 42 पीस जिंदा कारतूस के अलावे 4 लाख 66 हजार 5 सौ रुपैया नकद बरामद किया साथ ही दो महिला के साथ चार को गिरफ्तार किया। घटना को लेकर सदर थाना में कांड दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया