मुंगेर में एक नवविवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी। माहपुर निवासी जितेंद्र तांती की बेटी मौसम (19) ने यह कदम उठाया। मौसम की शादी 5 मई को लौना गांव निवासी अजय तांती से हुई थी। मृतका की मां बबिता देवी के अनुसार, शादी के बाद से ही अजय पत्नी के साथ मारपीट करता था। अजय का सुल्तानगंज में रहने वाली अपनी मौसी के साथ अवैध संबंध था।